नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे सफल टीमों में शुमार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK, Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जितने गंभीर नजर आते हैं, वह दरअसल ऑफ द फील्ड उतने गंभीर नहीं रहते हैं।
धोनी की बाकी खिलाड़ियों के साथ मस्ती करने के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं, लेकिन अब उनका एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे फैन्स देखकर अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के खिलाफ सीएसके ने अपने पिछले मैच में 10 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी।
इस जीत के बाद सीएसके के क्रिकेटर्स मैदान पर किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिकेटरों से बातचीत करते नजर आए। धोनी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था, जिसमें वो किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) और स्टार बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से बात करते नजर आ रहे थे।
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुरेश रैना का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
इस दौरान एक वीडियो और है, जो अब बहुत वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी यूनिवर्सल बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) की नकल करते नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो में धोनी गेल से मिलते हैं, और उससे पहले उनके चलने की नकल उतारते दिखते हैं। इस वीडियो को अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है। सीएसके के लिए टूर्नामेंट का आगाज शानदार रहा था, टीम ने पहले ही मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि इसके बाद टीम को लगातार तीन मैचों में हार झेलनी पड़ी। सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच गंवाए।