उत्तर प्रदेश में फर्रूखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में कर्ज में डूबे एक आलू व्यवसायी ने खुद ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहसापुर निवासी 35 वर्षीय अमित सिंह उर्फ बब्बर मैनपुरी जिले के नबीगंज कस्बा क्षेत्र में आलू की आढ़त थी। उन्होंने बताया कि अमित सिंह पर आलू किसानों एवं कोल्ड स्टाेर मालिकों का करीब 16 लाख रूपये का कर्जा था। जिसका आए दिन तकादा होने से वह परेशान रहता था। इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
पूर्व डीजीपी पर भारी पड़े पूर्व कॉन्स्टेबल, बीजेपी ने बनाया बक्सर से उम्मीदवार
उन्होंने बताया कि आज तड़के अमित सिंह ने तमंचे से कनपटी में गोली मार ली। गोली चलने की आवाज सुनते ही परिजन मौके पर पहुॅचे और गम्भीर हालत में उसे राममनोहर लोहिया अस्तपाल ले गए। जहां अमित की मृत्यु हो गयी।
अमित सिंह की पत्नी नीतू करीब एक सप्ताह से अपनी ननद के यहां फर्रूखाबाद गई थी और घर में उसका 10 वर्षीय पुत्र, माँ मधु आदि परिवारीजन ही थे।