उत्तर प्रदेश में पीलीभीत के जहानाबाद रिछा मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में आज तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मार दी जिससे ढाई वर्ष के बालक व उसके पिता की मौत हो गई।
वाहन को चालक लेकर भागने में सफल हो गया। पुलिस ने मृतक पिता पुत्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
पुलिस ने कहा कि कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम निजाम डांडी निवासी मृतक के पिता सियाराम शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक की पहचान की है।
स्वास्थ्यकर्मी ने तमंचे से गोली मारकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
सियाराम ने पुलिस को बताया उसका पुत्र मुकेश दोपहर अपने ढाई वर्षीय पुत्र मयंक को बाइक से लेकर नाई की दुकान पर बाल बनवाने के लिए रम्पुरा जाने के लिए घर से निकला था। रास्ते में हैदर गंज नदी का पुल और रम्पुरा के बीच में किसी अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे दोनों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।