कानपुर। नौबस्ता थाना क्षेत्र में हमीरपुर मार्ग पर गुरुवार सुबह डम्पर की टक्कर से ऑटो में सवार पांच यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी को ऑटो से बाहर निकलवाया और उपचार के लिए तत्काल एलएलआर अस्पताल भेज दिया। जहां सभी घायलों का उपचार शुरू कर दिया गया है।
नौबस्ता के तौधकपुर गांव निवासी राहुल की ऑटो गुरुवार सुबह नौबस्ता निवासी मन्नू घर से लेकर निकला। गल्लामंडी से उसके साथ नंदी, महाजन और दो अन्य लोग सवार होकर नौबस्ता बाइपास जा रहा थे।
बताया जा रहा है कि नौबस्ता हमीरपुर मार्ग पर मन्नू दो लोगों को उतारने के लिए ऑटो हाइवे पर मोड़ रहा था, इसी दौरान एक बेकाबू डम्पर ने उसकी ऑटो में टक्कर मारने के बाद ऑटो पर चढ़ गया।
औरल घाट पर गंगा में डूबे सभी 6 लोगों के शव बरामद
ऑटो में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आस-पास मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर स्थानीय पुलिस एवं यातायात पुलिस मौके पर पहुंची । जेसीबी तथा कटर के सहयोग से सभी घायलों को बाहर निकाला और उपचार के लिए तत्काल हैलट अस्पताल भेज दिया गया। जहां सभी का उपचार किया जा रहा है।