देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से करीब दो लाख रूपये नगद तथा अन्य सामान की लूट (Loot) के आरोप में बुधवार को पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके पास से लूट के पूरे रूपये तथा सामान को बरामद कर लिया।
सदर क्षेत्राधिकारी श्रेयस त्रिपाठी ने यहाँ बताया कि चार सितम्बर की रात एक निजी फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर अभय तिवारी के साथ क्षेत्र के चंदौली गांव के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एजेंट के पास से करीब दो लाख रूपये और अन्य सामानों को लूट कर फरार हो गये थे।
पुलिस ने बेलगाम मोड़ के पास से आज राहुल राजभर, विनय राजभर, मैनुद्दीन अली और अमन गुप्ता को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूट के 2,04,900 नगद व एक आधार कार्ड ,एक पैन कार्ड, एक टैबलेट सैमसंग, बायोमैट्रीक मशीन के साथ दो मोटरसाइकिलों को बरामद किया गया है।