नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) के 44वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings, CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) के खिलाफ आठ विकेट से शानदार जीत मिली।
इस जीत के हीरो रहे सीएसके के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़, जिन्होंने नॉटआउट 65 रनों की पारी खेली। गायकवाड़ की इस पारी के बाद सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 19 अक्टूबर को मिली हार के बाद धोनी ने टीम के युवा क्रिकेटरों को लेकर कहा था कि उनमें ज्यादा स्पार्क नहीं दिखा है।
जोफ्रा आर्चर का कैच देख उड़े तेंदुलकर के भी होश
गायकवाड़ ने 51 गेंद पर नॉटआउट 65 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए। गायकवाड़ ने छक्के के साथ सीएसके को जीत दिलाई, जिसके बाद से धोनी के स्पार्क वाले बयान को लेकर कई मीम सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद कहा था, ‘शायद हमें युवा खिलाड़ियों में वो स्पार्क नजर नहीं आया कि वह सामने आएं और कहें कि हम अनुभवी खिलाड़ियों की जगह अच्छा खेलेंगे। इस रिजल्ट के बाद हम युवा क्रिकेटरों को मौका देंगे, जिससे वे बिना किसी दबाव के खेल सकें।’