उत्तर प्रदेश में संभल जिले के नखासा क्ष्रेत्र में सगाई समारोह में की गई हर्ष फयरिंग के दो वांछित आरोपियों को आज गिरफ्तार कर असलहे बरामद कर लिए।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने बताया कि 24 जनवरी की शाम हजरतनगर गढ़ी में नाजिम के घर सगाई समारोह में हनीफ ने देशी तमंचे से तथा ऋषिपाल ने 12 दोनाली लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की थी,जिससे समारोह में मौजूद लोगों की जान जोखिम में डाल दी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई थी।
बाहुबली अतीक अहमद की बढ़ी मुश्किलें, 20 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने हनीफ व ऋषिपाल को आज गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार बरामद कर लिए। पुलिस ने ऋषिपाल की बदूंक के लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रशासन को भेज दी है।