मुजफ्फरनगर जिले में फसल काट रही 22 वर्षीय महिला का दो लोगों ने कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि घटना रविवार को जानसठ पुलिस थाना अंतर्गत एक गांव में हुई।
पुलिस में दर्ज शिकायत में पीडिता के परिवार ने आरोप लगाया कि महिला अपनी बहन के साथ खेत में गयी थी तभी दो लोगों ने उसे खींचकर पास के गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश की।
CNG वैन में विस्फोट के बाद लगी आग में चार लोग झुलसे, आग पर पाया काबू
पीड़िता की बहन मदद के लिए चिल्लायी जिसके बाद कुछ ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और एक आरोपी को पकड़ लिया। हालांकि एक आरोपी फरार है। थाना प्रभारी डी के त्यागी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।