कानपुर। चकेरी थानाक्षेत्र में सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रक ने रौंद दिया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गए। क्षेत्रीय लोगों की जानकारी पर पहुंची पुलिन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया।
मूलरुप से उन्नाव के सफीपुर में रहने वाले लालता प्रसाद (80) बेटे रामबाबू के साथ चकेरी के लालबंगला में रहते थे। रविवार भोर के समय बुजुर्ग सड़क पार कर किसी काम से जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी कोरोना संक्रमित
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को कांशीराम अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।