Amazon India पर होली से पहले Holi Special Sale का ऐलान कर दिया है। इसके लिए Amazon India पर एक बैनर लिस्टेड किया है, जिसमें इस होली की जानकारी दी है और बताया है कि मिनिमम 50 परसेंट का ऑफ मिलेगा। होली भारत में मनाए जाने वाले एक बड़ा त्योहार है।
होली स्पेशल बैनर पर जब क्लिक किया, तो यहां होली सेलिब्रेशन को लेकर मिलने वाले प्रोडक्ट लिस्टेड नजर आए। इसमें कलर, वॉटर बलून्स, गुलाल रंग और पूजा संबंधित सामग्री लिस्टेड है। यहां आपको गुजिया बनाने वाला सामान भी मिल जाएगा।
Amazon India पर कुछ आइटम को लिमिटेड टाइम डील टैग के साथ लिस्टेड किया है। कई प्रोडक्ट पर बैंक ऑफर्स भी मिल रहे हैं। इस सेल के दौरान क्लीनिंग प्रोडक्ट और कार व बाइक के कवर भी कम कीमत में खरीदे जा सकते हैं।
बच्चों के लिए ढेरों आइटम मौजूद
Holi Special Sale के दौरान आप अपने बच्चों के पसंदीदा आइटम की भी खरीद सकते हैं। यहां आप वॉटर बलून्स, वाटर गन, बच्चों के लिए गुलाल और कलर आदि को अच्छी डील्स के साथ खरीद सकते हैं। इस सेल के बच्चों के लिए ढेरों आइटम लिस्टेड हैं। यहां आप होली के दौरान बच्चों की सेफ्टी के लिए इस्तेमाल होने वाले आइटम को भी खरीद सकते हैं।
क्लीनिंग प्रोडक्ट पर 40 परसेंट का ऑफ
Amazon India पर होली स्पेशल पेज पर क्लीनिंग प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां Amazon ने अपने ब्रांड के प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है, जिसमें Mop आदि शामिल हैं। यहां से आप पानी की बाल्टी आदि को खरीद सकेंगे।
Amazon India पर लिस्टेड होली के कलर, पिचकारी और अन्य आइटम को आप किसी को गिफ्ट के रूप में भी दे सकते हैं। Amazon पर हर्बल गुलाल लिस्टेड हैं, जो स्किन और एनवायरमेंट को नुकसान नहीं पहुंचाते हैं। इसके बच्चों के लिए भी होली का सामान मौजूद है।