फिरोजाबाद थाना बसई मौहम्मदपुर पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए तीन अभियुक्तों को भारी मात्रा में अवैध बने, अधबने हथियार व उन्हें बनाने के उपकरण सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के मद्देनजर अवैध शस्त्रों के विरूद्ध ऑपरेशन चक्रव्यूह अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बसई मौहम्मदपुर प्रभारी महेश सिंह पुलिस टीम के साथ शुक्रवार की रात्रि क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने सूचना पर अन्ते की मढैया के जंगल में टीले के किनारे खड़े नीम के पेड़ के नीचे पड़ी झोंपड़ी में छापेमार कार्यवाही की तो हड़कम्प मच गया।
एक बार फिर फेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की बल्लेबाजी, RR को दिया 134 रन का लक्ष्य
पुलिस टीम ने मौके से अवैध शस्त्रों का निर्माण कर रहे अभियुक्त मूला उर्फ मूलचन्द्र पुत्र पोखीराम, रमनिया पुत्र लटूरी सिंह व ठकुरी उर्फ ठाकुरदास पुत्र बृजलाल समस्त निवासीगण ग्राम खांद का पुरा थाना फतेहाबाद आगरा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने इनके कब्जे से 12 तमंचे बने हुए तथा भारी मात्रा में अधबने तमंचे व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये है।
एसएसपी ने बताया कि यह लोग आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी फैलाने के उद्देश्य अवैध शस्त्र बनाकर उनकी बिक्री कर रहे थे। अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया है कि आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव में एक अवैध तमंचा 3000 से 4000 रूपये में बिक जाता है।