नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 45 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया एक मजबूत टोटल तक पहुंचने में कामयाब रहा।
वहीं, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में जेम्स नीशम ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और 24 गेंदों में 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 48 रनों ताबड़तोड़ पारी खेली। नीशम और ग्लेन मैक्सवेल दोनों ही आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्से थे और लगातार रनों के लिए जूझते नजर आए थे।
दूसरे वनडे में वापसी करने के इरादे से उतरेगा भारत
नीशम और मैक्सवेल के बल्ले से जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल पर बने कई मीम सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए, जिस पर लोग काफी मजे लेते हुए भी नजर आए। ऐसे ही एक मीम को जेम्स नीशम ने शेयर किया और ग्लेन मैक्सवेल को टैग करते हुए लिखा, ‘हाहाहा यह काफी अच्छा है ग्लेन मैक्सवेल’ नीशम का जवाब देते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ने लिखा, ‘मैं बैटिंग करते वक्त उनसे माफी मांग रहा था।’
मैक्सवेल ने इसके साथ हंसने वाली इमोजी भी शेयर की। केएल राहुल की कप्तानी में पंजाब की तरफ से खेलते हुए इन दोनों ही बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी फीका रहा था और मैक्सवेल अपनी खराब फॉर्म के लिए जमकर ट्रोल भी हुए थे।