नई दिल्ली| शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। अब हाल ही में उन्होंने शादी से पहले की अपनी एक फोटो शेयर की है। फोटो में आप देखेंगे कि मीरा सूट-सलवार पहने अच्छे से तैयार हुई हैं और पैरों का मसाज लेती दिख रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए मीरा ने लिखा, ‘जब आप जिंदगी का सबसे बड़ा कदम उठाने जा रहे हों तो उससे पहले एक मसाज लेना याद रखें’।
View this post on Instagram
बता दें कि हाल ही में मीरा और शाहिद ने शादी की 5वीं सालगिरह सेलिब्रेट की थी। इस मौके पर मीरा ने शाहिद के लिए बहुत मजेदार पोस्ट शेयर किया था। मीरा ने शाहिद के साथ फोटो शेयर कर लिखा था, ‘5 साल, 4 लोग, 3 घर, 2 बच्चे और एक प्यारा परिवार। मुझे तो हर दिन आपसे और ज्यादा प्यार हो जाता है। मैं इस वर्ल्ड की सबसे खुशनसीब लड़की हूं जिसे अपनी जिंदगी का प्यार बेस्ट फ्रेंड के रूप में मिला। मेरी ताकत बनने के लिए और हर जगह मेरा साथ देने के लिए आपका शुक्रिया। आई लव यू’।
मीरा ने आगे लिखा था, ‘और ये कभी मत भूलना- बीवी हमेशा सही होती है और तीन गोल्डन शब्द हमेशा ‘आई एम सॉरी’ रहेंगे।’
सास ने भी की थी तारीफ
कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू में शाहिद की मां नीलिमा ने कहा था, ‘मीरा ने पूरे परिवार को साथ रखा है। मीरा ने शाहिद और पूरे परिवार को बहुत प्यार और खुशी दी है।’
विक्की कौशल ने शर्ट उतारकर दिखाए अपने सिक्स पैक ऐब्स
नीलिमा ने आगे बताया था, ‘शाहिद ने जब मीरा को जब पसंद किया तब मैं उनसे मिलने गई। मुझे मीरा बहुत ही प्यारी और यंग लगी। मैंने सोचा ये तो एकदम बच्ची है, कितनी प्यारी सी और भोली सी। लेकिन फिर मीरा ने अच्छे से परिवार को संभाला। मीरा ने खुद को बहुत अच्छे से हैंडल किया। मेरा परिवार अब पूरा हो गया है।’