प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर एक गाना शेयर किया है। जिसमें उनके जीवन से जुड़ी कई तस्वीरों को गाने में जोड़ा गया है। यह गाना बॉलीवुड गायक कैलाश खेर ने गाया है, जिसके बोल हैं, ‘मनमोहक मोर निराला’।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक गाना शेयर किया है। इस गाने को कैलाश खैर ने गाया है। गाने के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कई तस्वीरें भी जोड़ी गई हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन से लेकर अब तक की कई यादगार तस्वीरों को जोड़ा गया है।
Video
https://www.instagram.com/tv/CFjySQ4J36V/?utm_source=ig_embed
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए शेयर किया गया ये गाना 3.52 मिनट का है। इस पूरे गाने में एक तरह से पीएम नरेंद्र मोदी की जीवनी को तस्वीरों के माध्यम से दिखाया गया है। गाना जिस खूबसूरत अंदाज में कैलाश खेर ने गया है, उतनी ही खूबसूरती से पीएम मोदी की तस्वीरों को भी इस गाने के साथ जोड़ा गया है।
अमेरिका में विदेशी छात्रों को निश्चित समय के लिए दिया जाएगा वीजा
इससे पहले आज भारतीय जनसंघ के जनक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना संकट काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों की सेवा की, कुछ कोरोना से संक्रमित हुए और कुछ की जान भी चली गई।
प्रधानमंत्री मोदी ने कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष पर निशाना भी साधा। कृषि बिल को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि बीते दिनों में हमारी सरकार ने युवा और किसानों के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं. पीएम बोले कि लोगों के जीवन में सरकार जितना कम दखल देगी, उतना बेहतर होगा. आजादी के कई साल बाद तक किसानों के नाम पर कई नारे लगे, लेकिन उनके नारे खोखले थे.