मनोरंजन डेस्क. लगता है एक्ट्रेस कंगना रणौत को विवादों से घिरा रहना पसंद है,इसीलिए वो हमेशा अपनी किसी न किसी बात को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती रहती हैं. हाल ही में कंगना ने प्री मैरिटल सेक्स से जुड़े के मुद्दे पर कुछ कहा था जिसकी वजह से भी भी उन्हें ट्रोल होना पड़ा. लेकिन कंगना ने इस बात को ऐसे ही नही जाने दिया और अपने ट्रोलर को करार जवाब दिया.
संसदीय समिति ने ट्विटर पर साधा निशाना, क्यूँ नही की कुणाल कामरा पर कार्रवाई
कंगना ने हाल ही में कुछ समय पहले ट्विटर पर अपनी आमद दर्ज करवाई है। इसके बाद से ही वो अक्सर मुखर होकर अपनी हर बात रखती हैं। इसी को लेकर कंगना अक्सर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं। हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनकी पोस्ट पर करते हुए लिखा, ‘प्री मैरिटल सेक्स संस्कारी नहीं है, आप सनातन धर्म के खिलाफ हैं।’ इस बात का कंगना ने भी बेबाकी से जवाब दिया।
कंगना ने इस पर यूजर को रिप्लाई किया, ‘नहीं नहीं मैं हॉट और सेक्सी हूं, मुझे इसकी जरूरत नहीं’। इसके बाद कंगना के इस जवाब पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन कंगना ने भी इन्हें सही मायनों में जवाब दिया।
somedays I’ve done all of them together and that’s what i call multi-tasking😉 https://t.co/iw4vsZ0NCz
— Priyanka Paul (@artwhoring) November 18, 2020
कंगना ने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए लिखा, ‘मजा आ रहा है कि कैसे ये सभी अवसादग्रस्त और आत्मघाती नारीवादी विवाहपूर्व यौन संबंध के बारे में तौबा तौबा कर रहे हैं, उनमें से कुछ इस बात पर लांछन लगा रहे हैं कि पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित व्यक्ति सेक्स में लिप्त है, इस विक्टोरियन (इस्लामी) महिला के कामुकता के दृष्टिकोण के साथ, मेरे बर्फ के गुच्छे पिघल रहे हैं।’
Love how all depressed and suicidal snowflake feminists are doing tauba tauba about premarital sex, some of them are scandalised that a Padma Shri awardee indulges in sex 😂😂😂what is with this Victorian/Islamic approach to a woman’s sexuality, snow flakes are melting on my TL. https://t.co/wiavWX2Hmu
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 18, 2020