नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह का नया गाना कांटा लगा रिलीज़ हो गया है। देसी म्यूजिक फैक्ट्री के सॉन्ग कांटा लगा के लिए नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह साथ आये हैं। इस अल्टीमेट पार्टी एंथम में नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ और यो यो हनी सिंह का खास टच देखने को मिला। मोहित गुलाटी निर्देशित इस वीडियो का म्यूज़िक और बोल टोनी कक्कड़ द्वारा लिखा गया है। इस गाने के म्यूज़िक वीडियो में नेहा कक्कड़ और यो यो हनी सिंह नज़र आए।
101 करोड़ से होगा राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी का निर्माण, पढ़ाए जाएंगे ये कोर्से
नेहा कक्कड़ ने कहा, “मैं पहले भी टोनी और यो यो हनी सिंह के साथ गाना गा चुकी हूं। एक बार फिर कांटा लगा के लिए एक साथ काम करना बहुत ही मज़ेदार रहा। इन दो कलाकरों के साथ काम करना अपने में ही पार्टी के समान था, और जब यह गाना रिलीज़ हो गया है तो हम सभी को हमारे साथ पार्टी करने के लिए आमंत्रित करते हैं।” टोनी कक्कड़ ने कहा, “कांटा लगा रिलीज़ कर हमें बेहद खुशी हो रही है। हम उम्मीद करते हैं कि यह गाना श्रोताओं को उनके अच्छे समय की याद दिलाएगा।”
Bollywood : अजय देवगन ने लांच किया पैनोरामा म्यूजिक लेबल
यो यो हनी सिंह ने कहा, “यह एक ऐसा कॉलैबोरेशन है जिसके लिए मैं बेहद उत्साहित हूं। मुझे बेहद खुशी है कि यह गाना आज रिलीज़ हो गया है। पार्टी जारी रहे और मुझे उम्मीद है कि कांटा लगा के माध्यम से हमारे श्रोताओं के पास कुछ ऐसा होगा जिसका वे आनंद ले सकें।”