देवरिया। जनपद की पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए शराब माफिया की 35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क (Property Attached) किया है।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि भरोहिया निवासी गुड्डू यादव शराब माफिया है। वह टॉपटेन अपराधियों की सूची में भी शामिल है। उसके खिलाफ शराब तस्करी आदि गम्भीर अपराध के कुल 16 अभियोग पंजीकृत हैं।
अपराधी के विरुद्ध गिरोह बन्द अधिनियम की धारा-14(1) के तहत कार्रवाई करते हुए 35 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की है।
एसपी ने सम्पत्ति जमीन एवं उस निर्मित भवन कीमत 18 लाख रुपये व 0.048 हेक्टेयर जमीन कीमत 17 लाख रुपये है। इस संपत्ति में भवन एवं जमीन का कस्टोडियन तहसीलदार रूद्रपुर के अधीन सुपुर्द कर दिया गया है।