मुंबई| बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इस समय अपनी वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ (‘The Fame Game’) को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में माधुरी (Madhuri Dixit) ने बताया कि एक स्टार होने की वजह से वो कभी भी पूरी तरह से खुद को इंडिपेंडेंट महसूस नहीं कर पाईं। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इंडिया में उनके मम्मी-पापा उन्हें फिल्म के सेट पर छोड़ने जाते थे। हालत ये थी कि लगभग 20 लोगों की टीम उनके चारो तरफ होती थी, इसलिए उन्हें अपना काम खुद करने की जरूरत ही नहीं पड़ी। हालांकि शादी के बाद जब वो अमेरिका गईं तो वहां सारी चीजें बदल गईं और वहां वो इंडिपेंडेंट हो कर अपनी जिंदगी जी पाईं।
Bollywood : माधुरी दीक्षित ने जैकलीन और यामी के साथ लगाई स्टेज पर आग
माधुरी (Madhuri Dixit)ने कहा, “मेरी परवरिश बहुत ही प्रोटेक्टिव माहौल में हुई। मेरे पेरेंट्स हमेशा हर जगह मेरे साथ जाते थे। यहां तक कि जब मैं काम पर होती थी, तब भी वो साथ ही रहते थे। लेकिन जब मेरी शादी हो गई तब मैं अपने फैसले खुद लेने लगी। अमेरिका में रहने के दौरान मैंने जिंदगी के बारे में काफी कुछ सीखा। जब मैं इंडिया में थी तब मेरे आसपास हमेशा 20 लोग रहते थे। लेकिन अमेरिका में मैं बहुत आजाद थी।”
डांस दीवाने के सेट पर माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय ने इस गाने पर किया जबरदस्त डांस
माधुरी (Madhuri Dixit) ने आगे कहा, “मैं अपने सारे काम खुद ही करती थी। बच्चों को स्कूल से घर खुद ही लाती थी। हालांकि जरूरत के वक्त पर मेरी मां और सास मेरी मदद करती थीं। लेकिन जब आप बड़े होते हो तब आप काफी कुछ सीखते हो। अपने एक्सपीरिएंस से सीख-सीखकर आप आगे बढ़ते हो और मैच्योर हो जाते हो। आज जब मैं इस रोल को प्ले कर रही हूं तब मुझे यही एक्सपीरिएंस काम आ रहे हैं।”
Bollywood : दीपिका पादुकोण लांच करेंगी ब्यूटी और स्किन केयर ब्रांड
माधुरी (Madhuri Dixit) ने 7 अक्टूबर 1999 को डॉ श्रीराम नेने (Dr. Shriram Nene) से शादी की थी। दोनों के दो बेटे अरिन और रायन हैं। दोनों अभी पढ़ाई कर रहे हैं। माधुरी (Madhuri Dixit) शादी के कुछ सालों बाद तक अमेरिका में ही रहीं उसके बाद अपने पति और बच्चों के संग मुंबई में शिफ्ट हो गईं। शादी के बाद माधुरी ने कुछ समय तक ब्रेक लिया था। इसके बाद 2007 में फिल्म ‘आजा नचले’ से उन्होंने वापसी की थी। माधुरी फिल्मों के अलावा कई डांस रियलिटी शोज जज कर चुकी हैं।