नई दिल्ली| सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से आठ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,11,799.05 करोड़ रुपये की गिरावट आई। आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे अधिक नुकसान हुआ। सप्ताह के दौरान सिर्फ टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक के बाजार मूल्यांकन में बढ़ोतरी दर्ज हुई। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,110.13 अंक या 2.81 प्रतिशत नीचे आया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन की माता का निधन, स्मृति ईरानी ने जताया दुख
सप्ताह के दौरान आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 25,476.75 करोड़ रुपये घटकर 2,57,073.30 करोड़ रुपये रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण भी 24,216.53 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 13,16,947.89 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 20,150.82 करोड़ रुपये घटकर 3,17,321.63 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का 17,642.8 करोड़ रुपये घटकर 2,72,815.29 करोड़ रुपये रह गया।
आईटीसी की बाजार हैसियत 10,951.21 करोड़ रुपये घटकर 2,29,667.79 करोड़ रुपये और इन्फोसिस की 6,643.75 करोड़ रुपये घटकर 3,91,544.91 करोड़ रुपये रह गई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 6,471.69 करोड़ रुपये घटकर 4,99,186.72 करोड़ रुपये रह गया। भारती एयरटेल का मूल्यांकन 245.5 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,85,380.21 करोड़ रुपये पर आ गया।
SBI के पास ग्राहकों ने बैंकों के खिलाफ दर्ज कराये एक साल में 4 लाख शिकायतें
इस रुख के उलट टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 19,756.31 करोड़ रुपये बढ़कर 8,59,202.29 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,641.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,16,240.17 करोड़ रुपये रहा।