भारत सरकार जितनी भी लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाती है, उनमें से किसानों के लिए चलाई जाने वाली पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की काफी चर्चा है। दरअसल, ये योजना किसानों के लिए है जिसमें हर साल 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है। किसानों को इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में अब 18वीं किस्त जारी होनी है जिसकी तारीख का एलान सरकार की तरफ से कर दिया गया है। किसानों के लिए ये खुशखबरी है, तो चलिए जानते हैं 18वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में किस दिन आ सकती है।
इस दिन जारी होगी 18वीं किस्त
दरअसल, 18वीं किस्त के पैसे पात्र किसानों को 5 अक्तूबर 2024 को मिलेंगे और ये जानकारी सरकार की तरफ से पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है। गौरतलब, है कि किसानों को इस किस्त का काफी समय से इंतजार था। इससे पहले 17वीं किस्त जून महीने में जारी की गई थी।
सरकार जब 5 अक्तूबर 2024 को 18वीं किस्त के पैसे लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजेगी, तो इन पैसों को डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किया जाएगा। इस मौके पर करोड़ों किसानों को इस किस्त का लाभ मिलेगा।
इन किसानों को मिलेगी किस्त
अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के लाभार्थी हैं तो जान लें कि ये किस्त सिर्फ उन लोगों को मिलेगी जो पात्र होंगे और साथ ही जिन किसानों ने ई-केवाईसी के काम को पूरा करवा लिया है। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
दूसरा ये कि ई-केवाईसी के अलावा भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग के काम को भी जिन किसानों ने पूरा किया है, उन्हें ही किस्त का लाभ मिलेगा।