लखनऊ। राजधानी की काकोरी और चिनहट पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारी को किया है। आरेापितों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में अवैध शराब की सप्लाई करते है।
थाना प्रभारी काकोरी ने बताया कि शनिवार तड़के मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए इलाके में स्थित लखनऊ मोड ग्राम बदबदा खेड़ में पहले से ही घेराबन्दी कर ली थी। कुछ ही देर में मौके पर आरोपित पहुंच गया। मोड के पास भारी पुलिस बल देखकर आरोपित भागने लगा।
लूट के आरोप में दो गिरफ्तार, संवाददाता बताकर गैस एजेंसी के हाकर से की थी लूटपाट
इस पर पुलिस टीम ने आरोपित को दौड़ाकर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम जागीरा मजरा तेजकिशन खेड़ा काकोरी निवासी भीमा बताया है। आरोपित की जामा-तलाशी के दौरान 20 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। वहीं दूसरी तरफ चिनहट पुलिस ने शुक्रवार की देर रात ग्राम धावा से पीएसी फार्म राय इन्क्लेव निवासी रोशन को गिरफ्तार किया है।
आरोपित के कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब बरामद हुई है। दोनों ही मामलों में पुलिस का दावा है कि आरोपित इलाके में अवैध शराब का कारोबार करता है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया है।