लखनऊ। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था नवीन अरोरा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये गये अभियान में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है।
सयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर कमिशनर सिस्टम के प्रत्येक थाने के टॉप-10 अपराधियों के साथ ही सक्रिय अपराधियों के खिलाफ दबिश देने का विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 80 टीमें अभियान चलाया गया। जिसमें पहली टीम सभी थाने के एसएचओ के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम सेंकड अफसर के नेतृत्व में गठित की गयी थी।
जिसमें कुल 100 से 120 टॉप-10 एवं सक्रिय अपराधियों के घरों पर दबिश देने का टारगेट निधाज़्रित किया गया। ऐसे सभी अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने, उनके गैंग रजिस्टर, डोजियर अपडेट करने, लेटेस्ट फोटोग्राफ कलेक्ट करने तथा इनके विषय में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।
कल्पवास से हम बुद्धि को भगवान में समर्पित करते हैं : शंकराचार्य
अभियान के दौरान कुल 294 स्थानों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई, 178 सकिय अपराधियों की फोटो ली गई तथा पांच सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने के साथ ही एक जिलाबदर अभियुक्त सहित 17 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें से 14 अभियुक्तों को मुचलका भरा कर छोड़ा गया एवं 17 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।