आगरा। मैनपुरी में जिला कारागार (Mainpuri Jail) के पास पुलिया पर गुरुवार रात को लूट की योजना बना रहे 25 हजार के इनामी बदमाश से स्वॉट टीम की मुठभेड़ (Encounter) हो गई। करीब एक घंटे चली मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, वहीं साथी चकमा देकर भाग निकला। एसपी मौके पर पहुंच गए। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भागे बदमाश की तलाश में पुलिस की कांबिंग देर रात तक जारी रही।
कोतवाली क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर लूट की योजना बनाने की सूचना पर स्वॉट टीम प्रभारी विक्रम सिंह सक्रिय हो गए। टीम के जेल चौराहा के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाश दीवानी की ओर भागने लगे। स्वॉट टीम ने पीछा किया तो जिला कारागार के पास नदी की पुलिया पर बदमाशों की बाइक फिसल गई। दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया।
अचानक हुए हमले के बाद स्वॉट टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी। टीम ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अरविंद कुमार निवासी दिबियापुर, औरेया बताया। एसपी अशोक कुमार राय, एएसपी मधुवन कुमार, सीओ अपराध चंद्रकेश सिंह मौके पर पहुंच गए। बदमाश के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, एक पिस्टल, पांच जिंदा व छह खोखा कारतूस बरामद हुए।
PNB लूटकांड का सरगना गिरफ्तार, तमंचा बरामद
एसपी अशोक कुमार राय ने बताया कि मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 25 हजार का इनामी है। जनपद औरेया से वह हिस्ट्रीशीटर है, करहल, कोतवाली सहित कई थानों में उसके खिलाफ मुकदमे दर्ज हैं।
बुलेट प्रूफ जैकेट से बची दरोगा की जान
मुठभेड़ के दौरान पुलिस टीम के एक दरोगा के सीने में गोली लग गई। बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से दरोगा की जान बच गई। एसपी ने बताया कि दन्नाहार में बीते वर्ष पेट्रोल पंप लूट की वारदात भी इन्हीं बदमाश द्वारा अंजाम दी गई थी।