मेलबर्न। T20 वर्ल्ड कप 2022 के आगाज से पहले मेलबर्न में प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई, जहां भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) समेत 16 टीमों के कप्तानों ने अपनी-अपनी बातें रखी। टीम के इरादे बताए। और जब ये कॉन्फ्रेंस खत्म हुई तो मना बाबर आजम (Babar Azam) का बर्थडे। पाकिस्तान के कप्तान के बर्थडे मनाने की तैयारी पूरे जोर शोर से हुई। बड़े से केक का इंतजाम किया गया। सारे कप्तान पार्टी हॉल में पहुंचे। गेस्ट बनकर रोहित शर्मा भी वहां मौजूद दिखे।
T20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची सभी टीमों के कप्तानों ने एक सुर में बाबर आजम (Babar Azam) को उनके बर्थडे की बधाई दी। बता दें कि बाबर आजम 15 अक्टूबर को पूरे 28 साल के हुए। और, मेलबर्न में कप्तानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जो भी शोर मचा वो इसी के लिए था।
Special guests for the birthday of 🇵🇰 ©️! 🎊😊
We invited all the team captains at the @T20WorldCup to celebrate Babar Azam’s birthday 🎂🙌 pic.twitter.com/WZFzYXywsO
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 15, 2022
बाबर आजम (Babar Azam) के बर्थडे में गेस्ट बने रोहित शर्मा (Rohit Shama)
मेलबर्न में अपने कप्तान के मने बर्थडे का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे पहले अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी पार्टी हॉल में जाते हैं और ठीक उनके पीछे पीछे रोहित शर्मा भी बतौर गेस्ट वहां पहुंचते हैं।
सारे कप्तानों में बंटा केक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पूरी बर्थडे पार्टी के दौरान रोहित शर्मा कितने खुश नजर आ रहे हैं। इस बीच बाबर आजम ने अपने बर्थडे का केक काटा। फिर वो एक-एक सभी कप्तानों ने खाए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी खास तौर पर हाथ मिलाकर बाबर को उनके 28वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।