आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन के एजिस बाउल मैदान पर खेला जा रहा है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन रोहित शर्मा को ड्रेसिंग रूम में बैठकर दूरबीन से विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी का मजा लेते हुए देखा गया। इसे लेकर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने उन्हें ट्रोल किया है। पहले दिन का मैच टेस्ट मैच की वजह से धुल गया था। दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। रोहित और शुभमन गिल ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 62 रन की पार्टनरशिप की। रोहित ने 68 गेंद में 34 रन बनाए जबकि गिल 64 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। आउट होने के बाद रोहित ने ड्रेसिंग रूम में बैठकर खेल को करीब से देखने का फैसला किया। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई।
पीएसएल में कराची किंग्स ने करो य मरो मुकाबले में प्लेऑफ में जगह बनाई
रितिका अन्य खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के साथ स्टेडियम में ही मौजूद थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रोहित को इसे लेकर ट्रोल किया और रोहित से पूछा कि क्या वो उनकी जासूसी कर रहे हैं। गौरतलब है कि खिलाड़ी और उनके सदस्य साउथेम्प्टन के स्टेडियम में साथ रह रहे हैं। उन्हें टेस्ट मैच के दौरान स्टेडियम की परमिशन नहीं है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले उन्हें करीब 20 दिन का ब्रेक दिया जाएगा डब्ल्यूटीसी फाइनल की बात करें तो भारत ने दूसरे दिन 64.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 146 रन बनाए। खराब रोशनी की वजह से मैच जल्दी समाप्त करना पड़ा। दूसरे दिन 98 ओवर डाले जाने थे।