मुंबई। दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मामूली तेजी के बीच घरेलू स्तर पर शेयर बाजार के हरे निशान में रहने से मिले समर्थन के बल पर आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया (Rupee ) 6 पैसे की तेजी के साथ 81.96 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
पिछले दिवस रुपया 82.02 रुपये प्रति डॉलर (Dollar) पर रहा था।
रुपया (Rupee ) आज 16 पैसे की मजबूती के साथ 81.86 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। सत्र के दौरान यह 82 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक टूटा।
भारतीय संस्कृति में महिलाओं का सबसे ऊंचा स्थान: सीएम धामी
इस दौरान यह 81.76 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक भी चढ़ा। अंत में यह पिछले दिवस की तुलना में छह पैसे चढ़कर81.96 रुपये प्रति डॉलर पर टिका।