मथुरा। सूर्य को बिना पलक झपकाएं देखने का रिकॉर्ड शनिवार राधा रिसोर्ट होटल के मैदान में महेंद्र सिंह वर्मा पूर्व डिप्टी कमिश्नर सेल्स टैक्स बनाया है।
इससे पहले सूर्य को बिना पलक झपकाएं देखने का रिकॉर्ड प्रदीप सेशन बेलगावी के नाम पर था, जिन्होंने 10 मिनट तक ऐसा किया था।
मथुरा में शनिवार दोपहर ग्लोबल रिसर्च फाउंडेशन की ओर से डॉ प्रेरणा शर्मा और अमित चौधरी के सम्मुख पूर्व डिप्टी कमिश्नर सेल्स टैक्स महेंद्र सिंह वर्मा ने एक घन्टे बिना पलक झपकाए सूर्य को एकटक देखने का (कीर्तिमान) रिकॉर्ड बनाया।
उन्होंने यह कारनामा राधा रिसोर्ट होटल के मैदान में किया। पहले यह रिकॉर्ड प्रदीप सेशन बेलगावी (10 मिनट) के नाम था। शनिवार को रिकॉर्ड शुरू होने से पहले और अन्त में जिला अस्पताल के डॉ सचिन के. शर्मा के द्वारा महेंद्र सिंह की आंखों का पूर्ण निरीक्षण किया गया।
HIV से आया है कोरोना का नया वेरिएंट ‘ओमीक्रॉन’, वैज्ञानिक के दावे से मचा हड़कंप
महेंद्र जी को एक घंटे बाद टीम के सदस्यों और डाक्टर के द्वारा रोका गया अन्यथा वह और देर तक देखते रहते। इस कार्यक्रम में पूर्व सीएलपी लीडर व पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, लव केश गुप्ता, उपन्यासकार ऊषा शर्मा, सचिन चौधरी आदि उपस्थित रहे।