सितंबर का महीना अपने साथ रौनक और खुशियां लेकर आता है। एक ओर जहां गणेश चतुर्थी, दुर्गा पूजा और ईद जैसे पर्व घर-घर में उत्साह का संचार करते हैं। वहीं दूसरी ओर छुट्टियों का कैलेंडर छात्रों के चेहरे पर मुस्कान ले आता है। पढ़ाई और होमवर्क के बीच त्योहारों की वजह से मिलने वाला यह ब्रेक बच्चों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता। आइए जानते हैं कि सितंबर में कितने दिन स्कूल बंद (School Closed) रहेंगे।
पैरंट्स के लिए भी यह समय परिवार संग जुड़ाव बढ़ाने और उत्सव का आनंद लेने का मौका देता है। इस साल सितंबर 2025 में भी कई खास दिन ऐसे पड़ रहे हैं, जब स्कूलों में अवकाश (School Holidays) रहेगा। कहीं त्योहार की धूम होगी तो कहीं विशेष दिवस मनाए जाएंगे। ऐसे में छात्रों के लिए यह जानना जरूरी है कि किन तारीखों पर क्लासरूम की घंटी नहीं बजेगी और कब उन्हें स्कूल नहीं जाना होगा।
यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि छुट्टियों की सूची राज्य और क्षेत्र के हिसाब से बदल सकती है। अलग-अलग राज्यों का शिक्षा विभाग और स्कूल प्रबंधन अपनी सुविधा के अनुसार कैलेंडर जारी करते हैं। इसलिए छात्र और अभिभावक को सलाह है कि वे अपने-अपने स्कूल की आधिकारिक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक करें।
कब रहेंगे स्कूल बंद (School Closed) ?
5 सितंबर (शुक्रवार): शिक्षक दिवस और मिलाद-उन-नबी की वजह से इस दिन देशभर के ज्यादातर स्कूल बंद रहेंगे।
17 सितंबर (बुधवार): ओणम का पर्व खासतौर पर केरल में मनाया जाता है, इस कारण यहां स्कूलों में छुट्टी होगी। इसी दिन विश्वकर्मा पूजा भी है, इसलिए कई अन्य राज्यों में भी अवकाश रहेगा।
21 सितंबर (रविवार): तेलंगाना और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में बतुकम्मा महोत्सव के कारण स्कूल बंद रहेंगे।
22 सितंबर (सोमवार): महालया के अवसर पर, साथ ही दुर्गा पूजा और नवरात्रि की शुरुआत होने से कई राज्यों में अवकाश रहेगा।
29 सितंबर (सोमवार): दुर्गा पूजा की सप्तमी के मौके पर स्कूल बंद रहेंगे।
30 सितंबर (मंगलवार): अष्टमी के अवसर पर लगातार दूसरे दिन छुट्टी मिलेगी।
किन मौकों पर स्कूल (School) रहेंगे खुले?
सितंबर महीने में हिंदी दिवस, इंजीनियर्स डे, विश्व पर्यटन दिवस, अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस और अन्य कई अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाए जाएंगे। लेकिन इन मौकों पर स्कूलों की नियमित पढ़ाई जारी रहेगी, यानी इन दिनों छुट्टी नहीं मिलेगी। वहीं कई राज्यों में टीचर्स डे के दिन भी स्कूल खुल रहेंगे। इस दिन स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।