उत्तर भारत कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जूझ रहा है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूलों (Schools) की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। गाजियाबाद में कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के स्कूल अब 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। वहीं लखनऊ के 8वीं क्लास तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है। जानिए यूपी में कहां-कहां कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
नोएडा
नोएडा के स्कूल 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी द्वारा जारी ताजा आदेशों के अनुसार, नोएडा में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल शीतलहर के कारण 14 जनवरी, 2023 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए समय में बदलाव किया गया है।
लखनऊ
लखनऊ में शीतलहर को देखते हुए कक्षा एक से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद किए गए हैं। सभी बोर्ड के स्कूलों को 9 जनवरी से 14 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है।
गाजियाबाद
गाजियाबाद में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सर्दी की छुट्टियों को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है। शीत लहर और घने कोहरे के चलते बेसिक शिक्षा विभाग गाजियाबाद ने स्कूलों के विंटर वेकेशन को 11 जनवरी तक लागू कर दिया है। यह फैसला केवल कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के लिए लिया गया है। इससे पहले 8वीं तक बच्चों की सर्दी की छुट्टियां 07 जनवरी तक ही थीं। जिला शिक्षा विभाग ने अपने नए निर्देश में वेकेशन बढ़ाने के साथ-साथ किसी भी कार्यक्रम के लिए भी बच्चों को न बुलाने का आदेश दिया है।
चेतन शर्मा फिर बने टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर, BCCI ने किया ऐलान
मैनपुरी
मैनपुरी जिले में शीतकालीन अवकाश के कारण 14 जनवरी तक स्कूल बंद कर दिये गये हैं। मैनपुरी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशानुसार आठवीं कक्षा तक स्कूल बंद रहेंगे।