देश में वैक्सीनेशन अभियान के शुरु होने के साथ ही कोरोना महामारी के विरुद्ध युद्ध ने रफ्तार पकड़ ली है। वैक्सीनेशन के समय कई तरह के साइड इफेक्ट सामने आ रहे हैं। इन्हीं प्रतिकूल असर की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए भारत बायोटेक के बाद अब सीरम इंस्टीट्यूट ने भी एक डॉक्युमेंट शेयर करके लोगों को चेतावनी दी है।
आप विधायक सोमनाथ भारती जेल से रिहा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सीरम इंस्टीट्यूट ने फैक्टशीट जारी करके लोगों को यह बताया है कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका द्वारा संयुक्त रूप से बनाई गई ‘कोविशील्ड’ किन-किन तरह के लोगों को नहीं लगवानी। सीरम इंस्टीट्यूट ने बताया है कि जिनको कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड में इस्तेमाल होने वाले किसी भी पदार्थ से किसी भी तरह की एलर्जी है, उन्हें सलाह दी जाती है कि ये टीका न लगवाएं।
आप विधायक सोमनाथ भारती जेल से रिहा, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से वैक्सीनेशन लगवाने वालों के लिए शेयर किए गए ‘फैक्टशीट’ में बताया गया है कि अगर इस वैक्सीन की पहली डोज से किसी तरह की एलर्जी की परेशानी हुई हो तो उन्हें इसकी अगली खुराक नहीं लेने की सलह दी जाती है। सीरम इंस्टीट्यूट के मुताबिक कोविशील्ड के निर्माण में एल-हिस्टीडाइन, एल-हिस्टीडाइन हाइड्रोक्लोराइड मोनोहाइड्रेट, मैग्नेशियम क्लोराइड हेक्साहाइड्रेट, पॉलीसॉरबेट 80, इथेनॉल, सुक्रोज, सोडियम क्लोराइड, डाइसोडियम इडेटेट डाइहाइड्रेट, पानी की मात्रा का इस्तेमाल किया गया है।