बुलंदशहर। गृहमंत्री अमित शाह ने आज जहांगीराबाद में जनसभा को संबोधित किया। पार्टी के प्रत्याशी को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, ‘मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर योगी मुख्यमंत्री बनने वाले हैं। आज किसी की हिम्मत नहीं कि बहन-बेटियों को छेड़ सके। सपा ने माफिया को सिर पर बैठा रखा था। योगी सरकार में यूपी के गुंडे-माफिया जेल की सलाखों में हैं। पांच साल के अंदर प्रदेश से माफिया पलायन कर गए’।
उन्होंने कहा, ‘आप लोग कभी सोचे थे कि कश्मीर से 370 हटेगी, आपके नेतृत्व में मोदी की सरकार आई और धारा 370 हटाई गई। इसका कांग्रेस ने विरोध किया। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, इसे कोई अलग नहीं कर सकता है। जवान शहीद होते थे तो सपा बसपा कांग्रेस के जूं तक नहीं रेंगती थी। मोदी के नेतृत्व में पुलवामा आतंकी हमला हुआ। इसके जवाब में हमारी सेना ने पाकिस्तान को उनके घर में घुसकर मारा।
जो पिता और चाचा का नहीं, वो जयंत की क्या सुनेगा
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर तंज कसा। कहा, ‘जो अपने पिता और चाचा की नही सुनता वह जयंत चौधरी की क्या सुनेगा। एक ओर बाबूजी कल्याण सिंह का त्याग है, जिन्होंने प्रदेश के लिए अपनी कुर्सी त्याग दी थी। दूसरी ओर कार सेवकों पर गोली चलवाने वाली समाजवादी पार्टी है। अब आपको तय करना है कि गोली चलवाने वाली सरकार चाहिए या सुशासन वाली भाजपा की सरकार। यूपी में अखिलेश यादव कानून व्यवस्था को कायम नहीं रख सकते हैं, वो कभी विकास के काम नहीं कर सकते’।
माफिया को योगी सरकार ने उल्टा से सीधा कर दिया
अमित शाह ने कहा कि पांच साल के अंदर यहां से माफियाओं का पलायन हो गया है। माफिया अब तीन ही जगह हैं- जेल में, प्रदेश के बाहर या अखिलेश यादव की सूची में हैं। माफिया को उल्टाकर सीधा करने का काम योगी सरकार ने कर दिखाया है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने सिराथू से भरा पर्चा, कहा- मैं सिराथू का बेटा हूं, सिराथू मेरा है
कमल की बटन इतने तेज दबाना कि जेल में आजम काे झटका लगे
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार चुनाव में मोदी-योगी का हाथ मजबूत करें। उन्होंने लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। कहा कि वोट करते समय इतने तेज कमल की बटन दबाना की जेल में बैठे आजम खां को झटका लग जाए। बता दें कि अमित शाह इसके बाद डिबाई के लिए रवाना होंगे। डिबाई के कुबेर इंटर कॉलेज मैदान में ढाई बजे वह जनसभा को संबोधित करेंगे।