वाराणसी। वाराणसी के सपा जिलाध्यक्ष की जुबान फिसली तो हर तरफ चर्चा होने लगी। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत सिंह लक्कड़ (Sujit Singh Lakkar) ने अपनी ही पार्टी को गुंडई और जमीन हड़पने वाली सरकार बताया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है।
अपने (Sujit Singh Lakkar) बयान में उन्होंने कहा- किसी की जबरन जमीन हड़पना, किसी की बिल्डिंग हड़पना समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सरकार में यही कारोबार चल रहा है। जिलाध्यक्ष के बयान से पार्टी की किरकिरी हो रही है।
पासपोर्ट मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी तीन साल की NOC
सुजीत सिंह कुछ दिन पहले किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे थे वहां भाजपा पर जुबानी हमला करने के दौरान खुद की पार्टी को ही गुंडई वाली सरकार बता दिया।