कानपुर। जनपद के कल्यानपुर इलाके में स्थित अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रावासों का निरीक्षण करने समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (Aseem Arun) पहुंचे। उन्होंने बॉयज और गर्ल्स हॉस्टल्स का बारीकी से निरीक्षण किया। वहां पर छात्र-छात्राओं से बात की।
छात्रावास में होने वाली असुविधाओं को जल्द दूर करने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने हॉस्टल के वार्डन और अन्य स्टाफ के साथ गहन बातचीत की छात्र छात्राओं को होने वाली असुविधाओं को जल्दी दूर करने की बात भी कही।
आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कल्यानपुर स्थित अनुसूचित जाति जनजाति के छात्र छात्राओं के हॉस्टल की जांच करने पहुंचे। वहां पर दोनों हॉस्टल की बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने पाया कि लाइब्रेरी की सुविधा नहीं है। साथ ही हॉस्टल में साफ सफाई की व्यवस्था बहुत खराब है। जिस पर उन्होंने हॉस्टल के वार्डन और अन्य अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
अगस्त से मिलने लगेगा हर घर को नल से जल : स्वतंत्र देव
इसके बाद मंत्री असीम अरुण गर्ल्स छात्रावास पहुंचे, तो वहां पर रहने वाली छात्राओं ने मंत्री को अपनी सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। हॉस्टल में रह रही एक छात्रा अनुराधा ने मंत्री के सामने हॉस्टल वार्डन और समाज कल्याण अधिकारी अमरजीत के ऊपर गंभीर आरोप लगाए। छात्रा ने बताया कि उसकी हाईस्कूल से लेकर एलएलबी तक की अंकपत्र और डिग्री वार्डन ने जब्त कर ली।
वही, एलएलएम की फीस रूम में रखी थी वह भी ताला तोड़कर गायब कर दी गई और उसको भरी ठंड में 1 जोड़ी कपड़े में हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया था। इस मामले में मंत्री असीम अरुण ने डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति को निर्देश दिए कि छात्रा की समस्याओं को सुनकर उस पर उचित कार्यवाही की जाए।