नई दिल्ली। भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक ( Operation Sindoor) में बाद अलग-अलग पार्टी के नेताओं की ओर से प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। आंतक के खिलाफ इस कड़ी कार्रवाई पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। जय हिंद
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि मैं पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमारे रक्षा बलों की ओर से किए गए सर्जिकल स्ट्राइक का स्वागत करता हूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी डीप स्टेट को कड़ा सबक सिखाया जाना चाहिए ताकि फिर कभी पहलगाम जैसी घटना न हो। पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट किया जाना चाहिए।
आतंकवाद को बर्दाश्त न किया है ना करेंगे
आरजेडी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है।
कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह बनी Operation sindoor का चेहरा, जानें इनके बारे में
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है। हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!
सुबह-सुबह इससे ज्यादा अच्छी खबर नहीं मिलेगी
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि सुबह उठने के बाद हमें कभी ऐसी अच्छी खबर मिलेगी। मैं तीनों सेनाओं – सेना, नौसेना, वायु सेना को बधाई देता हूं। हमने नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। हमने हमेशा कहा है कि हम उन जगहों को नष्ट कर देंगे जो इन आतंकवादियों को पाल रहे हैं। इसकी जरूरत थी, एक अच्छी और सही कार्रवाई की गई है।