Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी का सख्त निर्देश, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न लगाने वालों पर होगी कार्रवाई

yogi government

cm yogi

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सैनिटाइजेशन और आपस में दो गज की दूरी का पालन सुनिश्चित किया जाए।

पूरे राज्य में कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 और एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। वह शुक्रवार को अपने आवास पर कोविड संक्रमण की रोकथाम और इलाज की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे।

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड़ रुपए की स्मैक के साथ दो मादक तस्कर गिरफ्तार

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में एल-टू और एल-थ्री श्रेणी के अस्पतालों की बहाली की रिपोर्ट शुक्रवार शाम तक तलब करते हुए कहा कि राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से जंग में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है।

सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को रोजाना सुबह कोविड चिकित्सालय में और शाम को इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में बैठक कर स्थिति की समीक्षा तथा आगे की रणनीति तय करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के संबंध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाए।

सीएम ने कहा कि जो लोग होम आइसोलेशन में रखे गए हैं, उनकी लगातार निगरानी की जाए और हालचाल लिया जाए। निगरानी समितियों को सक्रिय किया जाए। सर्विलांस सिस्टम को प्रभावी बनाया जाए। जो लोग त्योहारों तथा पंचायत चुनाव के कारण बाहर के राज्यों से उत्तर प्रदेश आ रहे हैं, ऐसे में गांवों में कोरोना संक्त्रस्मण को फैलने से रोकने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसा, दिल्ली जा रही स्लीपर बस जलकर हुई खाक

उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मरीजों से लगातार संवाद बनाए रखा जाए। मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रत्येक दिन की स्थिति से अवगत कराया जाए। मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि 1 अप्रैल से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को भी टीकाकरण में शामिल किया गया है। इसलिए अब टीकाकरण की गति को बढ़ाना होगा। वैक्सीन की वेस्टेज को हर हाल में रोका जाए। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव आरके तिवारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Exit mobile version