कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गृह मंत्री अमित शाह पर शरारतपूर्ण बयान बाजी करके भ्रम फैलाने का आरोप लगाते हुए स्पष्ट किया है कि कांग्रेस पार्टी का गुपकार से कोई संबंध नहीं है।
श्री सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां जारी एक बयान में कहा, “कांग्रेस पार्टी ‘गुपकार अलायंस’ या ‘पीपुल्स एसोसिएशन फॉर गुपकार डिक्लरेशन’ (पीएजीडी) का हिस्सा नहीं है।”
कांग्रेस और गुपकर गैंग कश्मीर को फिर से आतंक वाले दौर में ले जाना चाहते हैं : शाह
उन्होंने कहा कि सर्वश्री, राजीव गांधी, सरदार बेअंत सिंह, नंद,कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, महेंद्र कर्माव और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी समेत हजारों कांग्रेस जनों ने देश के लिए कुर्बानी दी है।
कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर सहित देश के आंतरिक मामलों में विदेशी दखलंदाजी कभी न स्वीकार की और न ही करेगी।
श्री सुरजेवाला का यह बयान श्री शाह के उस बयान के बाद आया है जिसमे गृह मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “गुपकार गैंग वैश्विक हो रहा है। वे चाहते हैं कि विदेशी सेना जम्मू-कश्मीर में हस्तक्षेप करे। गुपकार गैंग, भारत के तिरंगे का भी अपमान करता है।क्या सोनिया जी और राहुल जी गुपकार गैंग की ऐसी चालों का समर्थन करते हैं। वे भारत के लोगों के समक्ष अपना रुख स्पष्ट करे। कांग्रेस और गुपकार गैंग जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद और अशांति के युग में वापस लेन जाना चाहते हैं।”