फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत सोमवार को एक विवाहिता की संदिग्धावस्था (Suspicious death) में फांसी लगने से मौत हो गयी। मृतका के मायका पक्ष ने ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना मटसेना क्षेत्र के गांव नगला मवासी निवासी शिवानी (25) पत्नी अजीत की सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगने से मौत हो गई। शिवानी की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही मृतका के थाना जसराना के गांव सिऔड़ा निवासी मायका पक्ष के लोग भी आ गये।
पिता चिरौंजी लाल ने बेटी की हत्या का आरोप ससुरालीजनों पर लगाते हुये सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लेकर आई है।
मृतका के पिता ने बताया कि उन्होंने पुत्री शिवानी की शादी दो वर्ष पूर्व की थी। उनका आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर शिवानी को प्रताड़ित करते थे। आरोप यह भी है कि ससुरालियों ने दहेज की मांग पूरी न होने के कारण उनकी पुत्री की हत्या कर शव को फंदे पर लटकाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इस सम्बंध में थाना प्रभारी मटसेना ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। मायका पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।