नई दिल्ली| भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है। टेस्ट सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच लिमिटेड ओवर क्रिकेट की सीरीज हुई जिसमें दोनों टीमों ने एक-एक सीरीज अपने नाम की। दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ हुई जिसे मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2-1 के अंतर से इसे अपने नाम किया।
वनडे सीरीज के बाद टी-20 सीरीज खेली गई, जिसमें टीम इंडिया ने वनडे सीरीज का बदला लेते हुए सीरीज को 2-1 के अंतर से जीता। टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि अगर टीम इंडिया एडिलेड में पहला मैच हार जाती है तो उसे टेस्ट सीरीज में 0-4 के अंतर से हार का सामना करना पड़ेगा।
मोहम्मद सिराज के इस काम की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कर रहा जमकर तारीफ
‘क्रिकबज’ से बात करते हुए वॉन ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट सीरीज से होगी। चूंकि, यह सीरीज का पहला मैच है इसलिए काफी महत्वपूर्ण भी है। इसमें जो भी टीम जीत हासिल करती है, उसे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में आगे के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल जाएगी। बता दें कि इस मैच के साथ भारत दूसरा डे-नाइट मैच खेलेगा। इससे पहले टीम इंडिया ने टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट मैच अपने घरेलू मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें जीत हासिल हुई थी।