अयोध्या। रामनगरी के सरयू तट (Saryu) पर अब वाराणसी की तरह टेंट सिटी (Tent City) बसाई जाएगी। शुक्रवार को कनाडा के उद्यमियों के एक दल ने अयोध्या आकर निवेश की संभावनाएं देखीं। उन्होंने अयोध्या के सरयू तट (Saryu) पर टेंट सिटी व तीर्थयात्री सुविधा केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया। लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में ये उद्यमी राज्य सरकार के साथ एमओयू करने की तैैयारी मे हैं। अयोध्या अब विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में देश-विदेश के निवेशक भी अयोध्या में निवेश को लेकर उत्साहित हैं। उद्योगों की स्थापना को लेकर प्रदेश की नई औद्योगिक नीति के चलते भी निवेशकों का रुझान बढ़ा है।
लखनऊ में फरवरी में प्रदेश स्तरीय इनवेस्टर्स समिट में देश-विदेश के कई निवेशक सरकार के साथ एमओयू कर सकते हैं। इसी क्रम में इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने आई कनाडा के चिकित्सकों की दस सदस्यीय टीम शुक्रवार को अयोध्या भी पहुंची। टीम ने न सिर्फ रामलला के दरबार में हाजिरी लगाई बल्कि अन्य कई मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। ये टीम अयोध्या में निवेश करने की इच्छुक है। इसी के तहत टीम ने रामनगरी के कई स्थलों का भ्रमण किया। डॉक्टरों के दल ने चौधरीचरण सिंह घाट स्थित हैलीपैड स्थल व रामकथा पार्क के समीप स्थित शिल्पग्राम की जमीन देखी।
रामायणकालीन पात्रों के नाम पर होंगे अयोध्या के छह प्रवेश द्वार
बताया गया कि अस्थायी हैलीपैड स्थल को निवेशकों ने टेंट सिटी बनाने के लिए पसंद किया है। सरयू तट पर टेंट सिटी बनने से पर्यटन को नई उड़ान मिलेगी। जबकि शिल्पग्राम की भूमि पर तीर्थयात्री सुविधा केंद्र बनाने की इच्छा जताई है। शिल्पग्राम का निर्माण मायावती सरकार में हुआ था, जो अभी तक बेमानी साबित हुआ है। बताया गया कि निवेशक लखनऊ में होने वाले इन्वेस्टर्स समिट में अपना प्रस्ताव देकर प्रदेश सरकार के साथ एमओयू कर सकते हैं।
अयोध्या में 11 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य
अयोध्या को इन्वेस्टर्स समिट में निवेश के लिए कुल 11 हजार करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य सौंपा गया है। अयोध्या से अब तक कुल 7200 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव आ गया है। अब तक शहर में 40 से अधिक कंपनियों ने निवेश के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। उद्यमी अयोध्या में थीम पार्क, लाइट शो, रिसॉट होटल, धर्मशाला, होटल, बेकरी, मिनिरल वाटर, हॉस्पिटल, स्कूल, वेलनेस सेंटर, फिल्म-मीडिया आदि क्षेत्रों में निवेश के इच्छुक हैं।
समिट में एमओयू कर सकतीं कई कंपनियां
अयोध्या में करीब 11 हजार करोड़ के निवेश की तैयारी है। देश-विदेश के उद्यमी अयोध्या में निवेश को उत्सुक हैं। पिछले 6 महीने में बड़ी संख्या में देश-विदेश के उद्यमी/निवेशक अयोध्या आकर निवेश की संभावनाएं तलाश चुके हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भी कनाडा के उद्यमी अयोध्या आकर टेंट सिटी व तीर्थयात्री सुविधा केंद्र बनाने की इच्छा जता गए हैं और उन्होंने इसके लिए जमीन भी देखी है। समिट में अयोध्या में निवेश को उत्सुक कई कंपनियों के एमओयू करने की संभावना है। – आरपी यादव, उपनिदेशक पर्यटन