कुशीनगर के पडरौना के छावनी में एक अनियंत्रित कार प्रधानाध्यापिका के घर में घुस गई। उसकी चपेट में आने से शिक्षिका की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोहरौना, ब्लॉक पडरौना में तैनात प्रधानाध्यापिका आशा देवी (50) पत्नी गोपाल जायसवाल मंगलवार की शाम को करीब 8 बजे शहर के छावनी पूर्वी स्थित अपने घर के बरामदे में बैठी हुई थी कि यकायक एक अनियंत्रित कार उनके बरामदे में घुस गयी। कार की ठोकर लगने से शिक्षिका गंभीर रुप से घायल हो गई।
मौके पर जुटे लोगों ने कार चालक को दबोच लिया। मौके पर पहुंचे पडरौना के कोतवाल अनुज सिंह ने शिक्षिका को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पश्चिम बंगाल समेत पांच राज्यों में हुई बंपर वोटिंग, दो मई को आएगा परिणाम
कोतवाल ने कार चालक गोस्वमी तुलसीदास इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रधानाचार्य हृदयेश सिंह को हिरासत में लेकर लोगों के गुस्से को शांत किया। वह तुलसीनगर टीचर कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया तथा परिवारीजनों को दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का भरोसा देकर कार सहित प्रधानाचार्य को लेकर थाने पहुंचा दिया है।
कोतवाल अनुज सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य को हिरासत में ले लिया। कार की चपेट में आयी महिला शिक्षिका को अस्पताल भेजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। कार चालक प्रधानाचार्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।