नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) का रिजल्ट कल यूपी चुनाव परिणाम के बाद कभी भी जारी हो सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इस सप्ताह के अंत में (UPTET) रिजल्ट घोषित हो सकता है। नतीजे घोषित होने पर परीक्षार्थी रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर देख सकेंगे।
UPTET रिजल्ट के लिए करना होगा इंतजार, अब इस तारीख को होगा जारी
आपको बता दें कि पहले 25 फरवरी को परिणाम घोषित होना था। लेकिन 23 फरवरी को अंतिम उत्तरकुंजी जारी न होने पर ही साफ हो गया था कि परिणाम आने में समय लगेगा। चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण टीईटी के परिणाम को स्थगित करने का फैसला लिया था।
इस दिन जारी होगा UPTET 2021 का रिजल्ट, यहां करें चेक
यूपीटीईटी (UPTET) 23 जनवरी को दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसमें पंजीकृत 21,65,179 अभ्यर्थियों में से कुल 18,22,112 सम्मिलित हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए आयोजित परीक्षा में पंजीकृत 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09) उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए पंजीकृत 8,73,552 अभ्यर्थियों में से 7,48,810 (85.72) उपस्थित हुए।
UPTET 2021 Result
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर दिख रहे UPTET 2021 Result पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपनी लॉग इन डिटेल्स की मदद से लॉग इन करें और रिजल्ट देखें।