यह मामला नाइजीरिया के एक शहर का है। यह शख्स एक पादरी भी है। एमेका 5 साल से चिओमा नामक लड़की को डेट कर रहा था। पिछले साल ही दोनों की सगाई हुई थी। इसी बीच इसी साल फरवरी में पता चला कि उसकी मंगेतर प्रेग्नेंट है। उसने एक दिन किसी को बिन बताए अपने मंगेतर को गर्भपात की दवा खिला दी। दवा से उसकी लड़की की तबीयत खराब हो गई। उसकी मंगेतर बेहोश हो गई और फिर अचानक उसकी जान निकल गई। उसने किसी को भी यह सब नहीं बताया। इसका खुलासा तब हुआ जब लड़की का पोस्टमॉर्टम हुआ।
इस तरह पता करें कि किसने आपको WhatsApp पर ब्लॉक किया है…
मामला सामने पर लड़की के परिवार द्वारा दबाव बनना शुरू हो गया। उसकी मंगेतर की दोस्त ने भी इस पूरे मामले को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दिया और धीरे-धीरे यह मामला वायरल हो गया। आखिरकार मंगेतर के घर वालों ने निर्णय लिया कि जब तक पादरी उसकी लाश से शादी नहीं करेगा तब तक उसे माफी नहीं मिलेगी।









