बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी नाम से जाना जाने वाला गांव धंतिया से तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार (Arrested) कर उनके कब्जे से एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, कार, लैपटॉप और नगदी बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी पुलिस द्वारा नाइजीरियन के लिये खाते खुलवाने के लिये साइबर क्राइम करने वाले शातिर साजिद खां, मोईन खां, राशिद खां को नेशनल हाईवे स्थित चैक पोस्ट के पास धर दबोचा। उनके कब्जे से आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंकों की पासबुक, चेकबुक, एटीएम कार्ड, लैपटाप और मोबाइल फोन के अलावा 18 हजार रूपये की नगदी बरामद की। तीनो पर सम्बंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे नाइजीरियन के लिये खाते खुलवा कर अन्य जिलों और राज्यो में साइबर अपराध को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि धंतिया गांव के अधिकांश लोग साइबर ठगी काम में लिप्त हैं। जिले के ही नहीं दूसरे राज्यों की पुलिस भी कई बार यहां से ठगों को गिरफ्तार (Arrested) कर चुकी हैं।