फर्जी सीबीआई अफसर बनकर वसूली करने वाले तीन ठगों को फूलपुर पुलिस ने दबोच लिया। ठगों की निशानदेही पर पुलिस टीम ने एक इनोवा कार, एक आईडी कार्ड, 03 एण्ड्रायड मोबाइल फोन, 1910 रूपये नगद बरामद कर लिए। गिरफ्तार ठगों के खिलाफ पीड़ित संजय कुमार मौर्या ने तहरीर दी थी।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तार ठगों ग्राम बछवल थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ निवासी रज्जाक, ग्राम मसिरपुर थाना देव गांव जनपद आजमगढ़ निवासी राजेश सिंह, ग्राम उपेन्दा थाना देव गांव जनपद आजमगढ़ निवासी कृष्णपाल सिंह को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि उनके निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पिण्डरा के निर्देशन में फूलपुर पुलिस ने बाबतपुर से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि हम लोग मिलकर फर्जी सीबीआई का पहचान पत्र बनवाकर एक साथ किसी भी कम्पनी में जाकर रौब गाठते थें और पैसा ऐठते थें। सात सितम्बर को हम लोग मौर्या इन्टर प्राईजेज गोईठहां पाण्डेयपुर निवासी मालिक के कम्पनी में जाकर सीबीआई आफिसर बनकर अनिमियतता की बात कही।
उसे अपने अर्दब में लेकर होटल रनवे बाबतपुर बलाया था। मामला रफा-दफा करने लिए बीस लाख रुपया की मांग की। परन्तु फर्म मालिक की हरकतों से हम लोगों को शक हुआ कि वह पुलिस को सूचित कर रहा हैं।
हम लोग इधर-उधर का बहाना बनाकर रनवे होटल से निकल कर भाग गये। आज हम लोग जौनपुर जाने का तैयारी में थे तभी पुलिस ने पकड़ लिया।