पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में हथगोला फटने से कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार बच्चों के एक समूह को एक गली में एक खिलौना मिला और वह उसे एक घर में ले गया, जो उसके साथ खेलने पर फट गया। तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
भगोड़े IPS मणिलाल पाटीदार की तलाश में STF समेत दो टीमें पहुंची वडोदरा
पुलिस ने बताया कि घटना क्वेटा के किल्ली बदजई इलाके में हुई जब एक कब्रिस्तान के पास खेल रहे आठ से 14 साल की आयु के बच्चों को एक ग्रेनेड मिला और उन्होंने खिलौना समझकर उसे उठा लिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ”बच्चे जब हथगोले को उठाकर खेलने लगे तो वह फट गया। नतीजतन तीन बच्चों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया।”