कई लोगो को होंठो के आस पास का एरिया बाकी चेहरे के मुकाबले काला नजर आता है। होठो (Upper Lips) के आस पास कालापन होना बेहद आम समस्या है। कई महिलाएं अपर लिप्स को छिपाने के लिए ब्लीज, वैक्स आदि कराती है जिन लोगो की स्किन पर यह सूट नहीं करता उनके होंठ के आस पास की जगह कालापन नजर आने लगता है।
अपर लिप्स (Upper Lips) के कालेपन को हटाने के लिए एक चम्मच दही में गुलाबजल और अपरलिप्स के आस पास जहां कालापन है लगा लें। पंद्रह मिनट के बाद धो लें। इसके अलावा दूध में एक चम्मच गुलाबजल और चंदन या ओटमील पाउडर मिक्स करके लगा लें। सूख जाए तो धो लें।
होठो (Upper Lips) के आस पास के एरिया का कालापन दूर करने के लिए शहद भी फायदेमंद होता है।आप ऑर्गेनिक शहद का इस्तेमाल कर सकती है। सबसे पहले एक कटोरी में एक चम्मच शहद में गुलाबजल एक चम्मच और आधा चम्मच शहद मिक्स करके लगा लें। पंद्रह मिनट के बाद धो लें। इसके अलावा हल्दी को दूध या दही में मिलाकर लगा सकती है।








