बांदा। जिले के बबेरू तहसील क्षेत्र के पून गांव निवासी 2 भाइयों की शनिवार देर रात सड़क हादसे (Road Accident) में मौत हो गई। दोनों बहन की शादी के सामान का हिसाब करने बबेरू बाजार गए। वापस लौटते समय उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें, पून गांव निवासी सुभाष चंद्र वर्मा (34) और शोभा शरण (28) कुछ दिन पहले अपनी बहन की शादी का समान लेकर आए थे। शनिवार देर शाम उसी का हिसाब करने वह बबेरू बाजार गए थे।
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री का बेटा सड़क हादसे में घायल
देर रात बाइक से अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय के पास खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बबेरू सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने सुभाष चंद्र वर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि शोभा शरण की गंभीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। परिजन शोभा शरण को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे।