लाइफस्टाइल डेस्क. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू हो चुकी है. इसमें महिलाओं के ब्यूटी और ग्रूमिंग उत्पादों पर भी भारी छूट मिल रही है. खासकर आप हेयर स्टाइलिंग टूल्स पर 50 % तक की छूट का फैदा उठा सकते हैं. जिन प्रोडक्ट्स की लिस्ट हमने बनाई है, इनके लिए आपको एक बार जेब ढीली करनी होगी, इसके बाद आप इन्हें लॉन्ग टर्म के लिए इस्तेमाल में ले सकेंगे. बालों को कर्ल, स्ट्रेट, क्रीम्पड या दूसरे स्टाइलिश लुक देनी है तो इन प्रोडक्ट्स को आज ही अपनी ब्यूटी किट का हिस्सा बनाएं.
इन हेयर स्टाइलिंग टूल्स से अपने बालों को दे बेहतरीन लुक
ये हैं वो हेयर स्टाइलिंग टूल्स
1. Dyson Airwrap Styler Volume and Shape
ये एक एयरवेप स्टाइलर है, जो बालों को सैलून जैसी लुक देने में मदद करेगा. इसमें कई तरह के टूल्स मौजूद हैं, जो आपके हर मेकअप लुक के साथ बालों को स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे.
2. VEGA 3 in 1 Hair Styler – Straightener, Curler and Crimper
ये थ्री इन वन हेयर स्टाइलर है, जो स्ट्रेटनर, कर्लर और क्रिम्पर का रोल एक साथ निभा सकता है. देखा जाए तो इसे मल्टी-पर्पस यूज के लिए आजमाया जा सकता है.
3. Philips Professional Thermo Protect Ionic Hair Dryer
ये ऐसा हेयर ड्रायर है जिसके इस्तेमाल के दौरान इसकी हीट को कम या तेज किया जा सकता है. इसमें वॉल्यूम डिफ्युजर भी मौजूद है, जो इसे बाली हेयर ड्रायर्स से अलग बनाता है.
4. Ikonic Gleam Rose Gold Hair Straightener
इस हेयर स्ट्रेटनर में रोस गोल्ड प्लेटेड स्ट्रेटनिंग प्लेट्स है, जो इसे बेहतरीन लुक भी देती हैं. बालों को सिल्की और शाइनी लुक देने के लिए इसे आज ही खरीदे.
5. Syska SalonFinish Hair Curler
बालों को कर्ल करने के लिए अक्सर देखा गया है कि ज्यादातर महिलाओं को सैलून का चक्कर काटना ही पड़ता है. लेकिन आपकी ये प्रॉब्लम दूर हो सकती है, क्योंकि सिस्का का हेयर कर्लर बालों को सैलून से भी बेहतर फिनिशिंग दे सकता है.
6. Havells Detangler Ionic and Keratin Smooth Straightening Brush
ये एक स्ट्रेटनिंग ब्रश है जो बालों को पलभर में स्टाइलिश लुक दे सकता है. इसे जरूर ट्राई करें.
7. Remington Ceramic 19mm Tong
यह कर्लर भी एक बेहतरीन प्रोडक्ट है और इसकी खासियत है कि इसे आप अपने बजट में भी खरीद सकती हैं. इसमें ब्रिसल ब्रश भी मौजूद हैं.