वाराणसी के लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के रमरेपुर में स्थित एक प्राचीन कुंए में शुक्रवार को 70 वर्षीया वृद्ध महिला गिर गई। लगभग 35 फीट गहरे कुएं में गिरी महिला की जहरीले गैस से मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे एनडीआरएफ के रेस्क्युर्स ने अपनी जान जोखिम में डालकर महिला के शव को कुंए से निकाल लिया।
रमरेपुर गांव स्थित कुंए में गिरी महिला को निकालने के लिए एनडीआरएफ टीम नेे सहायक कमांडेंट स्वराज कमल के नेतृत्व में बचाव कार्य में बड़ा योगदान दिया।
कुएं की गहराई अधिक होने के कारण जहरीली गैस की भी आशंका होने पर टीम ने रोप के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ डीप डाइवर को कुएं के अंदर भेजा । रोप रेस्क्यू के माध्यम से, एनडीआरएफ के रेस्क्युर्स ने महिला के शव को बाहर निकालने में सफलता पाई।