उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में दिनदहाड़े एक युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद झुलसे हुए युवक को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप मृतक की पत्नी और उसके परिजनों पर लगाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या का केस मानकर चल रही है। दरअसल, यह पूरा मामला थाना सोरों के पहाड़पुर खुर्द गांव का है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप मृतक की पत्नी और उसके परिजनों पर लगाया है। परिजनों का कहना है कि मृतक युवक की पत्नी के अवैध संबंध थे। इसी के चलते उसने युवक को जिंदा जलाकर मार दिया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है।
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो चरणों में
मृतक के पिता सुरेश चंद्र का कहना है कि कुछ लोग मेरे बेटे को भट्टे पर बुलाकर ले गए। उसकी पत्नी के भी किसी और से अवैध संबंध थे। उसने गाली दी और इन्ही लोगों ने मेरे बेटे पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाया है। वहीं, एसपी मनोज कुमार सोनकर का कहना है कि पहाड़पुर गांव थाना सोरों क्षेत्र के अमित नामक युवक भट्टे पर काम करता था। उसकी जलकर मौत हो गई।
मनोज कुमार सोनकर ने आगे बताया कि मृतक अमित के साथ काम करने वाले मजदूरों से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि अमित का अपनी पत्नी से काफी समय से विवाद चल रहा था।
एलेक्सी नावालानी की रिहाई के लिए देश भर में प्रदर्शन, पत्नी हुई गिरफ्तार
इसी वजह से उसने खुद ही अपने आपके आग लगा ली थी। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से अभी तहरीर लेने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर पोस्टमॉर्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।